रिदम सांगवान और विजयवीर सिद्धू की भारतीय जोड़ी ने आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. यह भारत का प्रतियोगिता में कुल 23वां पदक है, जिससे उसने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की है. सांगवान और सिद्धू ने थाईलैंड के कान्याकोर्न हिरुनफोम और श्वाकोन त्रिनिफाकरोन को 9-1 से हराकर भारत को चैंपियनशिप में 10वां स्वर्ण पदक दिलाया. भारत ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक भी जीता.

तेजस्विनी और अनीश ने थाइलैंड के ही चाविसा पादुका और राम खामहेंग को 10-8 से पराजित करके कांसे का तमगा हासिल किया. जूनियर महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में प्रसिद्धि महंत, निश्चल और आयुषी पोद्दार ने रजत पदक जीता. उन्हें फाइनल में अमेरिका की एलिजाबेथ मैकगिन, लॉरेन जॉन और कैरोलिन टकर से 43-47 से हार झेलनी पड़ी. भारत के नाम पर अब 10 स्वर्ण, 9 रजत और 4 कांस्य पदक दर्ज हैं. अमेरिका 6 स्वर्ण, आठ रजत और 6 कांस्य पदक लेकर दूसरे स्थान पर है.

इससे पहले, मनु भाकर, रिदम सांगवान और नाम्या कपूर की भारतीय महिला टीम ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल के मुकाबले में अमेरिका को 16-4 से शिकस्त दी थी. यह भाकर का चैम्पियनशिप में चौथा गोल्ड मेडल था. वो एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीतने में सफल रही हैं. जबकि यह चैंपियनशिप का 14 वर्षीय कपूर का दूसरा स्वर्ण था. वह व्यक्तिगत 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में विश्व जूनियर चैंपियन बनीं थी.