लगातार महंगे हो रहे पेट्रोल-डीजल ने आम आदमी की मुश्किलें और अधिक बढ़ा दी है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 9वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम  में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. वहीं, डीजल के दाम  में आज 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 103.84 रुपये और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में आज डीजल 100 रुपये के पार पहुंच गया.

बता दें, दिल्ली में पेट्रोल 103.84 रुपये और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.83 रुपये और डीजल 100.29 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.27 रुपये और डीजल 96.93 रुपये प्रति लीटर वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 104.52 रुपये और डीजल 95.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

दरअसल, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है. बता दें कि राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्‍स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग अलग होता है.