कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोगों की ओर से बरती जा रही लापरवाही के बीच सर्च इंजन गूगल ने इस बार डूडल (Doodle) के जरिये लोगों को इस महामारी के प्रति एक बार फिर जागरूक करने की कोशिश की है. गूगल ने अपने डूडल के जरिये मास्क पहनने और कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ टीकाकरण की अहमियत पर बात की है. साथ ही इसके जरिए कंपनी यूजर्स को उनके आस-पास मौजूद वैक्सीनेशन सेंटर्स की भी जानकारी मुहैया करा रही है. कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से ही जानकार लगातार मास्क पहनने, साफ-सफाई रखने, दो लोगों के बीच कम से कम 2 गज की दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि, शुरुआत में तेजी से अमल में लाए गए इन उपायों को लेकर अब कई लोगों में लापरवाही देखी जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मई में मास्क को लेकर आंकड़े पेश किए गए थे. इसके जरिए खुलासा हुआ था कि देश की आधी जनता मास्क ही नहीं पहन रही थी. खास बात यह है कि मास्क का इस्तेमाल करने वाली आधी जनता में से केवल 14 फीसदी ही इसे ठीक से पहन पा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आंकड़े 25 शहरों पर किए गए अध्ययन के बाद जुटाए गए थे.

मंत्रालय का कहना था कि मास्क पहनने वाली आधी आबादी में से 64 फीसदी केवल मुंह ही ढक रहे थे, नाक नहीं. 20 फीसदी लोग इसे अपने दाढ़ी पर पहने हुए थे. 2 फीसदी लोगों का मास्क उनके गले पर था और केवल 14 फीसदी ही थे, जो इसे ठीक तरह से पहनकर नाक, मुंह, दाढ़ी को कवर कर रहे थे.