इंस्टाग्राम (Instagram) अब अपने प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन की सुविधा ला रहा है. इस बात की जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम विशेष कंटेन्ट को पेश करेगा जो सिर्फ क्रिएटर्स के सब्सक्राइबर्स को ही दिखाई देगा. अब मेटा के स्वामित्व वाला फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म आगामी फीचर के व्यापक परीक्षण के लिए है. इंस्टाग्राम की ऐप स्टोर लिस्टिंग में अब यूएस में एक नया ‘इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन’ इन-ऐप खरीदारी विकल्प आ चुका है. आपको बता दें कि लिस्टिंग को 1 नवंबर को अपडेट किया गया था.
पहली बार लिस्टिंग को सेंसर टॉवर द्वारा रिपोर्ट किया गया था. इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन की कीमत लगभग $0.99 और $4.99 के बीच है.
भारत में इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन की ये होगी कीमत-
भारत में, इंस्टाग्राम के लिए ऐप स्टोर लिस्टिंग में ‘इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन’ के लिए 89 रुपये मासिक शुल्क देना होगा. इससे पहले, लिस्टिंग में केवल इन-ऐप खरीदारी के रूप में बैज शामिल थे जिनकी कीमत 89 रुपये से 449 रुपये तक थी. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी का कहना है कि कि ये प्लेटफ़ॉर्म क्रिएटर्स के लिए ऐसा मॉडल तलाश कर रहा है जो सब्सक्रिप्शन बेस्ड हो.
हालांकि, इंस्टाग्राम ने अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन लिस्टिंग ये संकेत दे रहा है कि कंपनी अपकमिंग फीचर पर काम कर रहा है. इस सब्स्क्रिप्शन में यूज़र्स फोटो-शेयरिंग ऐप पर प्रभावितों और कंटेन्ट निर्माताओं को विशेष कंटेन्ट बेचने की अनुमति मिल सकती है. इसी साल फरवरी महीने में कंपनी ने अपनी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की थी. कंपनी ने सितंबर महीने में इसे कनाडा और US जैसे देशों में IOS यूजर्स के लिए पहले चरण में पेश किया.
आपको बता दे कि, बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सब्स्क्रिप्शन-बेस्ड सेवाओं के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं जहां यूजर्स अपने पसंदीदा क्रिएटर्स के लिए विशेष कंटेन्ट के लिए भुगतान कर सकते हैं. ज्ञात हो ट्विटर ने भी हाल ही में ट्विटर ब्लू लॉन्च किया, जो माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन का एडिशन है.