फेस्‍ट‍िवल सीजन समाप्‍त होने के बाद अब द‍िल्‍ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ना शुरू हो गया है. अब तक 25 से 35 के बीच में हर रोज आने वाले मामलों की संख्‍या अब 50 को पार करने लगी है. शुक्रवार को प‍िछले 24 घंटे में कोरोना के 62 मरीज र‍िकार्ड क‍िए गए हैं. वहीं इस माह में पहली मौत भी र‍िकार्ड की गई है. प‍िछले 24 घंटे के भीतर दो मरीजों की मौत र‍िकार्ड की गई है.

बताते चलें क‍ि अक्‍टूबर माह में कोरोना से तीन लोगों की मौत र‍िकार्ड की गई थी. प‍िछले माह 2, 10 और 19 अक्‍टूबर को एक-एक मौत र‍िकार्ड की गई थी. 19 अक्‍टूबर के बाद द‍िल्‍ली में इस माह यह पहली दो मौत कोरोना की वजह से र‍िकार्ड की गई हैं.

अब तक 2.10 करोड़ को दी जा चुकी है कोरोना की दोनों डोज

बु‍लेट‍िन के मुताब‍िक द‍िल्‍ली में अब तक 2 करोड़ 10 लाख 47 हजार 291 लोगों को कोरोना की पहली और दूसरी डोज दी जा चुकी हैं. प‍िछले 24 घंटे में भी 81035 कोरोना डोज दी गई हैं. इनमें से पहली डोज 28,646 लोगों को तो दूसरी डोज 52,389 लोगों को दी गई हैं. अब तक पहली डोज लेने वालों की संख्‍या 1,32,49,323 र‍िकार्ड की गई है. वहीं, 77, 97,968 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.

कोरोना संक्रमण से अब तक 25,093 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं मृत्‍यु दर भी 1.74 फीसदी हो गई है. कुल संक्रम‍ित मरीजों की दर 4.81 फीसदी है.

स्‍कूलों में शुरू हो चुकी है ऑफ लाइन पढ़ाई, ज्‍यादा सतर्कता बरतने की जरूरत

इस बीच देखा जाए तो द‍िल्‍ली में अब स्‍कूलों को भी पूरी तरह से खोलने का स‍िलस‍िला शुरू हो चुका है. प्राइमरी व‍िंग से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों के ल‍िए भी स्‍कूलों में ऑफ लाइन मोड से क्‍लास स्‍टार्ट हो चुकी है. ऐसे में अब मामलों के बढ़ने से स्‍थ‍िति च‍िंता पैदा करने वाली बनने लगी है. वहीं अब सतर्कता ज्‍यादा बरतने की जरूरत महसूस की जा रही है. कोरोना से बचाव के ल‍िए उन सभी गाइडलाइंस का सख्‍ती के साथ अनुपालन करना भी अन‍िवार्य हो गया है.