दिवाली के बाद से जानलेवा बनी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है, लेकिन इसके बाद भी सांस लेना मुश्किल है. शुक्रवार की सुबह दिल्‍ली के आनंद विहार में AQI 999, तो शाहदारा में 740 से ऊपर दर्ज किया गया. वहीं, दिल्‍ली का ओवरऑल AQI 339 है. जबकि गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में भी हालात खराब नजर आ रहे हैं.

बहरहाल, दिल्‍ली के आनंद विहार और शाहदरा के अलावा वजीरपुर में AQI 681, जहांगीरपुरी में AQI 610, सोनिया विहार (588) समेत अधिकांश इलाकों में AQI 300 से ऊपर बना हुआ है. वहीं, गाजियाबाद के लोनी में यह 575 है, तो नोएडा के सेक्‍टर 62 में 871, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 729 दर्ज किया गया है. वहीं, फरीदाबाद में AQI 597 है.

बता दें कि गुरुवार को दिल्‍ली का अधिकतम तापमान में सामान्‍य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी ने कहा कि गुरुवार की सुबह कुछ ठंड थी और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. इसके अलावा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वास्तविक समय के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार शाम 7 बजे एक्यूआई 402 पर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया. सुबह नौ बजे एक्यूआई 390 दर्ज किया गया. वहीं, शहर का 24 घंटे का एक्यूआई 400 था.  शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 गंभीर माना जाता है.