बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 95.15 अंक यानी 0.16 फीसदी टूटकर 58,549.67 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं निफ्टी लगभग 80 अंक गिरकर 17,514.35के स्तर पर कारोबार कर रहा है. Tata Steel, ONGC, Power Grid Corp, JSW Steel and Titan Company निफ्टी के टॉप गेनर है. वहीं Kotak Mahindra Bank, Infosys, HDFC Bank, SBI Life Insurance और L&T टॉप लूजर है.
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है. एशिया की कमजोर शुरुआत हुई है. SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार MIXED बंद हुए थे. आज DOW FUTURES 40 अंक नीचे कारोबार कर रहा है.
10 फरवरी को क्रेडिट पॉलिसी
लता मंगेशकर के सम्मान में महाराष्ट्र में सार्वजनिक छुट्टी का एलान किया गया है. RBI की आज होने वाली MPC कमिटी की बैठक टली है. 9 की जगह अब 10 फरवरी को क्रेडिट पॉलिसी आएगी. बैंक, बॉन्ड और CURRENCY MARKET भी बंद है.
SBI के Q3 नतीजे अच्छे, 62% बढ़ा मुनाफा
तीसरी तिमाही में SBI ने शानदार नतीजे पेश किए . बैंक के मुनाफे में 62% तो ब्याज से कमाई में साढ़े 6% की बढ़ोतरी की है. Asset Quality में भी सुधार देखने को मिला है. 25 तिमाहियों में सबसे कम SLIPPAGES RATION रहा है. शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर है.
बीते हफ्ते कैसी रही बाजार की चाल
बजट वाले हफ्ते में बाजार लागातार 2 हफ्ते की गिरावट के दौर से उबरता नजर आया. 4 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में बाजार 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा. हालांकि मिले जुले मैक्रो आंकड़ों, इंडिया इंक के मजबूत प्रदर्शन, एफआईआई की लगातार बिकवाली, कमजोर पीएमआई आंकड़े, बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा ब्याज दरों मे की गई बढ़ोतरी और ECB की तरफ से मौद्रिक नीतियों में कड़ाई के संकेत, कुछ ऐसी वजहें रही जो बाजार में उतार-चढ़ाव लाती दिखी.
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,444.59 अंक यानी 2.52 फीसदी की बढ़त के साथ 58,644.82 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 414.35 अंक यानी 2.42 फीसदी की मजबूती के साथ 17,516.3 के स्तर पर बंद हुआ.