यूक्रेन पर हमला करने की रूस को एक बड़ी आर्थिक कीमत चुकानी पड़ रही है. अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों ने उस पर कठोर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई को और तेज कर दिया है. शनिवार को Visa और Mastercard ने रूस में अपनी सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा की है. क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन पेमेंट की बड़ी कंपनियां Visa और Mastercard ने ये भी कहा है कि रूस के बैंकों से जारी किए गए उनके कार्ड रूस के बाहर भी काम नहीं करेंगे.
Visa ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने सभी साझेदारों और ग्राहकों के साथ रूस में Visa कार्ड से सभी लेनदेन को रोकने के लिए काम कर रही है. इसके बाद से रूस में Visa कार्ड से कोई लेनदेन नहीं हो सकेगा. रूस के बाहर से जारी किए गए Visa कार्ड से रूस में कोई ट्रांजैक्शन नहीं हो सकेगा. इसी तरह रूस के बैंकों से जारी कार्ड से रूस में और उससे बाहर कोई लेनदेन संभव नहीं होगा. कंपनी ने साफ कहा कि इस रोक का संबंध यूक्रेन में पैदा हुए संकट से है. Visa के चेयरमैन और सीईओ अल केली (al kelly) ने एक बयान में कहा कि इस युद्ध से शांति और स्थिरता के लिए बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए ये जरूरी है कि हम अपने मूल्यों के हिसाब से प्रतिक्रिया दें.
यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण Mastercard ने भी रूस में अपने नेटवर्क की सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया. Mastercard ने एक बयान में कहा कि कई वित्तीय संस्थाओं के ट्रांजैक्शन को ब्लॉक करने का कंपनी का फैसला कई वैश्विक नियामक संस्थाओं की जरूरत के हिसाब से किया गया. Mastercard ने भी साफ कहा कि रूस से बाहर से जारी किए गए Mastercard रूस के बैंकों या ATM में काम नहीं करेंगे.
Visa और Mastercard के रूस में अपनी सेवाओं को निलंबित करने के फैसले पर रूस के सरकारी बैंक ने कहा कि इससे रूस के sberbank से जारी कार्ड के देश में उपयोग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. Sberbank ने एक बयान में कहा कि इंटरनेशनल पेमेंट सिस्टम Visa और Mastercard ने रूस में अपने ऑपरेशन को सीमित करने का फैसला किया है. लेकिन इसके बावजूद Sberbank से जारी Visa और Mastercard रूस में काम करते रहेंगे. ग्राहक पहले की तरह उनका उपयोग लेनदेन या ATM से पैसे निकालने के लिए करते रहेंगे.