रूस के हमले लगातार जारी हैं. रूसी सेना की बमबारी और मिसाइल अटैक में यूक्रेन का दूसरा न्यूक्लियर पावर प्लांट तबाह हो गया है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के मुताबिक अभी तक रेडिएशन के लीक होने की खबर नहीं है, लेकिन खतरा बना हुआ है. रूस ने 3-4 मार्च को नीपर नदी के पास दक्षिण पूर्वी यूक्रेन में मौजूद जापोरिजिया परमाणु प्लांट पर गोलाबारी की और इसे अपने कब्जे में ले लिया. गोलाबारी की वजह से यहां पर आग लग गई थी. हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया था, मगर रेडिएशन का खतरा बना हुआ था. अब इस प्लांट के तबाह होने की रिपोर्ट है.
वही, रूसी सेना ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले के पहले दिन ही चर्नोबिल परमाणु ऊर्जा प्लांट पर कब्जा कर लिया था. कीव के उत्तर में मौजूद चर्नोबिल प्लांट में 1986 में दुनिया की सबसे भीषण परमाणु आपदा देखने को मिली थी. इसके बाद से ही चर्नोबिल पूरी तरह से खाली पड़ा हुआ था.
प्लांट में मौजूद हैं तीन वॉटर रिएक्टर
युझनौक्रेंस्क परमाणु ऊर्जा प्लांट यूक्रेन के पांच परमाणु ऊर्जा प्लांट में से एक है और ये देश का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट है. ये दक्षिणी यूक्रेनी ऊर्जा परिसर का हिस्सा है. इस ऊर्जा परिसर में ताशलीक पंप-स्टोरेज पावर प्लांट और ऑलेक्जेंडरिवस्का हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन भी शामिल हैं. प्लांट में तीन वॉटर रिएक्टर हैं और यहां पर 2,850 मेगावाट तक बिजली बनाई जाती है. 2013 में यहां पर मेजर अपग्रेड किया गया था.
रूस द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों की वजह से प्लांट की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया है. अगर रूसी सेना की तरफ से हमले के दौरान लापरवाही बरती गई, तो हालात भयावह हो सकते हैं.