वाहन चालकों पर महंगाई लगातार कहर बनकर टूट रही है. एक तरफ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही तो दूसरी ओर कंपनियां कुछ-कुछ दिनों के अंतराल पर सीएनजी के दाम भी बढ़ाती जा रहीं. बुधवार को दिल्ली में सीएनजी के दाम फिर 2.5 रुपये बढ़ गए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन दिन के भीतर सीएनजी की कीमतों में यह दूसरी बार इजाफा हुआ है. बुधवार को सीएनजी 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 66.61 रुपये पहुंच गई है. इससे वाहन चालकों पर एक बार फिर महंगाई का जोरदार झटका लगा है. कंपनियों का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में बढ़ी कीमतों की भरपाई के लिए उन्हें भी दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.
पांच दिन में 6.6 रुपये बढ़े दाम
कंपनियां सीएनजी की कीमतों में कितनी तेजी से इजाफा कर रहीं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज पांच दिनों के भीतर इसकी कीमतों में 6.60 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हो चुका है. इससे पहले 4 अप्रैल को भी सीएनजी के दाम दिल्ली में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए थे.