भारतीय शेयर बाजार ने पिछले 6 कारोबारी सत्र से लगातार बढ़त बनाई है और आज बुधवार को सातवें सत्र में भी तेजी दिखी तो सेंसेक्स करीब 4 महीने बाद फिर 60 हजार के आंकड़े को पार कर जाएगा.
सेंसेक्स पिछले सत्र में 379 अंकों की मजबूती के साथ 59,842 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 127 अंक चढ़कर 17,825 पर पहुंच गया था. एक्सपर्ट का अनुमान है कि आज भी बाजार में तेजी का रुख दिखेगा. ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव सेंटिमेंट का फायदा भारतीय निवेशकों को भी मिलेगा. सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले 6 कारोबारी सत्र में करीब 2 फीसदी की बढ़त बनाई है.
अमेरिकी बाजार का मिलाजुला रुख
अमेरिका में वॉलमार्ट सहित अन्य दिग्गज कंपनियों के बेहतर तिमाही रिजल्ट के बूते शेयर बाजार में मिलाजुला रुख दिख रहा है. कुछ एक्सचेंज पर गिरावट दिख रही तो कहीं तेजी बनी हुई है. पिछले सत्र में Dow Jones 0.71 फीसदी चढ़कर बंद हुआ तो Nasdaq पर 0.19 फीसदी की गिरावट दिखी. इसके अलावा S&P 500 ने 0.19 फीसदी की बढ़त हासिल की.
यूरोपीय बाजारों में तेजी
अमेरिका की तर्ज पर पिछले सत्र में यूरोप के ज्यादातर शेयर बाजारों में तेजी का माहौल रहा. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी का स्टॉक एक्सचेंज 0.68 फीसदी के उछाल पर बंद हुआ तो फ्रांस का शेयर बाजार 0.34 फीसदी की बढ़त बनाने में कामयाब रहा. इसके अलावा लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर भी पिछले सत्र में 0.36 फीसदी की तेजी दिखी.
एशियाई बाजार हरे निशान पर
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजारों में आज सुबह तेजी दिख रही है. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 0.10 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहा तो जापान का निक्केई 0.79 फीसदी की बढ़त बना चुका है. ताइवान के शेयर बाजार में भी आज सुबह 0.12 फीसदी की तेजी दिख रही, लेकिन दक्षिण कोरिया का कॉस्पी आज 0.42 फीसदी के नुकसान पर ट्रेडिंग कर रहा है.
विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी
भारत के शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की खरीदारी का सिलसिला लगातार जारी है. इस महीने की शुरुआत से ही विदेशी निवेशकों ने लगातार पैसे लगाए हैं और पिछले सत्र में भी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,376.84 करोड़ रुपये बाजार में लगाए हैं. हालांकि, इसी दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार से 136.24 करोड़ रुपये निकाल भी लिए हैं.