कल सोमवार को एक बड़ी गिरावट के बाद आज भारतीय बाजार में रौनक लौटती दिख रही है. आज सुबह 9:18 बजे बीएसई सेंसेक्स 405.09 अंक यानी 0.70 फीसदी के उछाल के साथ 58377.71 पर ट्रेड हो रहा था. इसी समय निफ्टी 50 में 131.80 अंकों यानी 0.76 फीसदी की बढ़त थी और ये इंडेक्स 17444.70 पर था. बैंक निफ्टी 392.90 अंक यानी 1.03 प्रतिशत के उछाल के साथ 38669.60 पर ट्रेड हो रहा था.

निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील बड़े गेनर्स में थे, जबकि पिटने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स थे.

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी. सेंसेक्स 90.14 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 58062.76 के स्तर पर नजर आया, जबकि निफ्टी 36.20 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 17349.10 के लेवल पर था.

ग्लोबल बाजार हरे

आज मंगलवार के दिन दुनियाभर के बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. ज्यादातर एशियाई बाजार ऊपर कारोबार कर रहे हैं. SGX NIFTY में भी तेजी देखने को मिली. डाओ फ्यूचर्स में भी हल्की बढ़त नजर आ रही है. हालांकि कल अमेरिका के INDICES में थोड़ी कमजोरी रही थी.

क्रूड ऑयल में क्या चल रहा? जानिए

मनीकंट्रोल के अनुसार, कच्चे तेल की कीमत (crude price) में लगातार तेजी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का दाम (Brent Crude Oil Price) आधा डॉलर प्रति बैरल की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने महंगाई के काबू पाने के लिए एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं. आने वाले समय में इसका असर घरेलू बाजार पर नजर आ सकता है. हालांकि, आज कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. देश में पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में बीते तीन महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है.