आज मंगलवार को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में हल्का उछाल देखने को मिला है. भारतीय समयानुसार सबुह 10:48 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 0.76 फीसदी बढ़त हासिल की है. फिलहाल यह 990.33 बिलियन डॉलर हो गया है. कार्डानो में पिछले 24 घंटों में अच्छा उछाल देखने को मिला है.
खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 19,774.75 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 7 दिनों में यह कॉइन 3.23 फीसदी गिरा है. दूसरे सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम पिछले 24 घंटों में 4.26 प्रतिशत बढ़कर 1,640.79 डॉलर पर पहुंच गया है. पिछले 7 दिनों में यह बिटकॉइन के उलट 3.92 फीसदी तक उछला है. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 38.2 प्रतिशत है, जबकि इथेरियम का डोमिनेंस 20.2 फीसदी है.
किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $281.00, बदलाव: +1.24%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.5048, बदलाव: +2.27%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3342, बदलाव: +1.38%
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $32.69, बदलाव: +2.38%
-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $7.55, बदलाव: No Change
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.06326, बदलाव: +0.91%
-पॉलिगॉन (Polygon – MATIC) – प्राइस: $0.8912, बदलाव: +0.26%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001273, बदलाव: +0.84%
-दाई (Dai) – प्राइस: $1, बदलाव: +0.03%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $19.92, बदलाव: +5.16%
-ट्रोन (TRON – TRX) – प्राइस: $0.06316, बदलाव: -0.17%
स्रोत – Coinmarketcap
इन क्रिप्टोकरेंसीज़ में आया जबरदस्त उछाल
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Anchor Neural World (ANW), HubCoin (HUB), और Filecash (FIC) शामिल हैं. ये वो कॉइन हैं, जिनमें एक दिन अथवा 24 घंटों में 50 हजार डॉलर से अधिक की वॉल्यूम ट्रेड हो चुकी है.
Anchor Neural World (ANW) में आज 393.68% का शानदार उछाल आया है. यह कॉइन $0.002666 पर ट्रेड हो रहा है. दूसरे नंबर पर है HubCoin (HUB). यह कॉइन 223.81 प्रतिशत उछलकर $0.001329 पर पहुंच गया है. Filecash (FIC) कॉइन सबसे अधिक उछलने वाले कॉइन्स में तीसरे नंबर पर है. यह 106.10 फीसदी उछलकर $0.007619 पर ट्रेड हो रहा है.