भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार सुबह लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ शुरुआत की. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों का असर निवेशकों पर भी दिखा और आज सुबह से खरीदारी करते नजर आए.
सेंसेक्स आज सुबह 39 अंकों की बढ़त के साथ 59,285 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ. इसी तरह, निफ्टी ने भी 30 अंकों की बढ़त हासिल कर 17,696 पर खुलकर ट्रेडिंग शुरू की. निवेशक आज शुरुआत से ही पॉजिटिव दिखे और उन्होंने खरीदारी का रुख बनाए रखा. इससे सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 59,540 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 81 अंकों की बढ़त के साथ 17,747 पर ट्रेडिंग करने लगा.
कहां दांव लगा रहे निवेशक
निवेशकों ने आज सुबह से ही RIL, HDFC Bank, NTPC, IndusInd Bank, Powergrid और Bharti Airtel जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और लगातार खरीदारी से इन कंपनियों के शेयर टॉप गेनर की सूची में आ गए. इन कंपनियों के स्टॉक में आज सुबह 1 फीसदी तक उछाल दिख रहा है.
दूसरी ओर, ITC और Nestle जैसी कंपनियों में आज बिकवाली हावी रही और ये स्टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए. बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से सिर्फ इन्हीं दो में आज गिरावट दिख रही जबकि शेष 28 कंपनियों ने बढ़त बनाई है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी आज 0.7 फीसदी की बढ़त दिख रही है.
किस सेक्टर में दिखी तेजी
शेयर बाजार में आज शुरुआत से ही पावर, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑटो सेक्टर के स्टॉक में तेजी दिख रही है. इन सेक्टर की कंपनियों का प्रदर्शन आज बीएसई और एनएसई दोनों ही जगहों पर बेहतर रहा है. पेटीएम ने आज शुरुआत में 1.5 फीसदी की बढ़त बना ली है. कंपनी ने बताया कि अगस्त में उसके लोन बांटने की दर 246 फीसदी बढ़ी है.
एशियाई बाजार भी हरे निशान पर
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह बढ़त के साथ खुले और हरे निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 0.29 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा तो जापान का निक्केई 0.44 फीसदी की तेजी पर टिका हुआ है. इसके अलावा ताइवान का शेयर बाजार 0.83 फीसदी और दक्षिण कोरिया का 0.39 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है. आज चीन के शंघाई कंपोजिट पर भी मामूली तेजी दिख रही.