शेयर बाजार में कुछ ऐसी कंपनियां होती हैं जो अपने शानदार रिटर्न की वजह हमेशा अपने निवेशकों की पसंदीदा कंपनी बनी रहती हैं. शेयर बाजार में ऐसा ही एक नाम है ज्योति रेसिंस. बता दें ज्योति रेसिंस अपने शानदार रिटर्न के चलते पिछले कई सालों से निवेशकों की पसंदीदा कंपनी बनी हुई हुई है. यह शेयर बाजार की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है.
केमिकल कंपनी ज्योति रेसिंस एंड एडेसिव्स लिमिटेड (Jyoti Resins and Adhesives) का शेयर हाल में बोनस शेयर की वजह से सुर्खियों में रहा था. कंपनी ने अपने निवेशकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है और इसके स्टॉक ने हाल ही में एक्स-बोनस के तौर पर कारोबार करना शुरू किया है.
महज 5 रुपये से शुरू हुआ शेयर आज 1,738 रुपये पर
बता दें कि ज्योति रेसिंस के शेयर कल यानी गुरुवार 22 सितंबर को बीएसई पर 4.95 फीसदी बढ़कर 1,738.00 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि 14 जुलाई 1995 में जब बीएसई पर पहली बार इसके शेयरों में कारोबार शुरू हुआ था, तब इसकी प्रभावी कीमत सिर्फ 5.17 रुपये थी. तब से अब तक कंपनी ने अपने निवेशकों को करीब 33,517 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
1 लाख बढ़कर 3.36 करोड़ रुपये
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 14 जुलाई 1995 को ज्योति रेसिंस के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता और उसमें अपना निवेश आज तक बनाए रखा होता, तो उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू आज बढ़कर 3.36 करोड़ रुपये हो गई होती. वहीं अगर किसी निवेशक ने उस वक्त सिर्फ 30 हजार रुपये भी इस कंपनी में लगाए होते, तो आज उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गई होती.
पिछले एक महीने में दिया 55 फीसदी का तगड़ा रिटर्न
कंपनी के शेयरों की हालिया प्रदर्शन की बात करें तो, पिछले एक महीने में इसने अपने निवेशकों को 55 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं सिर्फ पिछले एक साल में ही इसने अपने निवेशकों को 5 गुना से अधिक यानी 543 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 5 सालों में ज्योति रेसिंस के शेयरों की कीमत में 6,852.00 फीसदी का तगड़ा इजाफा हुआ है.
5 साल में 1 लाख रुपये को बनाया 69 लाख
इस आंकड़े का मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 69 लाख रुपये हो गई होती. जबकि अगर किसी निवेशक ने सिर्फ 1 साल पहले इसमें 1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसका 1 लाख रुपया बढ़कर 6.43 लाख रुपये हो गया होता.